कुल्लू, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है। चरस कहां से खरीदी गई तथा कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे पुलिस पूछताछ कर रही है।
चरस तस्करी का मामला बुधवार उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस इलाके में गश्त पर थी। पुलिस जब बड़ा भूईन फोरलेन समीप रेन शेल्टर के समीप पहुंची तो वहां मौजूद व्यक्ति घबरा गया। पुलिस को उसके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। उस व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 895 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रमेश खडका (28) पुत्र भोपेन्द्ररा खडका निवासी गांव तामारी डाकघर महत तहसील खावन्गवगर जिला रूकम पूर्वा नेपाल हाल रिहाईश ग्राहण डाकघर मनीकरण जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
छांगुर बाबा मामले पर बोलीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बेटियां किसी बहकावे में न आएं
दिल्ली में 'एक सड़क-एक दिन' योजना प्रस्ताव पास, 1 सितंबर से होगा शुरू
मदरसों में नफरत नहीं, प्यार सिखाया जाता है : अबू आजमी
सुपरमैन की बॉक्स ऑफिस यात्रा: पहले हफ्ते में कमाई में गिरावट
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी