पानीपत पुलिस ने नौलथा में हुई हत्या के आरोपी को पकड़ा
पानीपत, 6 मई . पानीपत पुलिस नाैलथा में साधु की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक मृतक साधु का ही सेवादार था.उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात को सुलझाने की जिम्मेदारी सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम को सौंपी गई थी. सीआईए वन पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए वारदात को सुलझाते हुए आरोपी संदीप को नौलथा में डिडवाड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बाबा सत्यवान की हत्या करने की वारदात को स्वीकार किया है.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह करीब पांच छह साल से मंदिर में बाबा सत्यवान के पास आता जाता था. बाबा प्रसाद बांटकर भिक्षा में मिले पैसों में से उसे प्रतिदिन 200-300 रूपए दे देता था. बाबा के लिए रात का खाना वह घर से लेकर जाता था. वह स्वंय भी कभी-कभी मंदिर में ही सो जाता था. अब कुछ दिन से बाबा ने उसे पैसे देने बंद कर दिये थे. मांगने पर मारपीट व गाली गलौच करने लगा था. इसी वजह से वह बाबा से रंजिश रखने लगा. तीन मई की शाम आरोपी शराब लेकर मंदिर में बाबा के पास गया. बाबा पहले ही शराब का सेवन किये हुए था. उसने बाबा के साथ आंगन में तख्त पर बैठकर शराब पी. बाबा को नशा होने पर आरोपी ने पैसों को लेकर बाबा के साथ कहासुनी व हाथापाई कर चाकू से बाबा का गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू व खून से सनी टी शर्ट बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा : प्रधानमंत्री मोदी
सुनों सुनों सुनों, राजमा की खेती का आ गया समय, 18 हजार क्विंटल तक मिल सकता है भाव, जाने राजमा की खेती कैसे करें किसान ˠ
pahalgam attack: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बच रही
जीनत अमान ने ईशान खट्टर की सराहना की, 'द रॉयल्स' के लिए तैयारियां जारी
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन