जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व आयुर्वेद परिषद राजस्थान राजस्थान कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग रविवार को विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब, जयपुर में प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्रीराम तिवाड़ी, अध्यक्षता डॉ राकेश कुमार शर्मा प्रदेशाध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ पवन सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी चिकित्सक प्रकोष्ठ, डॉ निरंजन गौतम उपाध्यक्ष, डॉ महेश इंद्रा संपर्क प्रमुख , डॉ सुरेंद्र गौत्तम विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रभारी रहे, कार्यक्रम की कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कुमार गौतम ने किया।
स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम परिचय डॉ निरंजन गौतम ने किया। विश्व आयुर्वेद परिषद संगठन का परिचय एवं उद्देश्य की जानकारी डॉ पवन सिंह शेखावत ने कार्यकम में उपस्थित लोगों को दी। डॉ सुरेंद्र गौतम ने शिक्षक प्रकोष्ठ गतिविधियों की जानकारी दी। चिकित्सक प्रकोष्ठ जोधपुर प्रांत प्रभारी डॉ रिडमल सिंह राठौड़ ने संगठन के आगामी प्रमुख कार्यक्रम चरक जयंती की कार्यक्रम योजना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्रीराम तिवाड़ी ने संगठन कार्यकर्ता बंधुओं को पूर्ण समर्पण भाव से आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने एवं आयुर्वेद हित में एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार शर्मा ने संगठन की कार्ययोजना एवं आगामी कार्यकमों की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मंचासिन अतिथिगणों द्वारा चिकित्सक प्रकोष्ठ जयपुर प्रांत की आगामी राष्ट्रीय आयुर्वेद कार्यशाला नाड़ी विज्ञान एवं विद्धकर्म के पोस्टर का विमोचन किया गया। आवासीय कार्यशाला खाटूश्याम जी सीकर में दिनांक 15- 16 सितंबर को आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जाएगी।
द्वितीय सत्र में चिकित्सक प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रभारियों द्वारा ली गई, जिसमें विभिन्न प्रकोष्ठों की आगामी कार्य योजना तैयार की गई।
तृतीय सत्र में कार्यक्रम अतिथि राष्ट्रीय स्वयं संघ के जयपुर प्रांत के पर्यावरण संरक्षण संयोजक अशोक शर्मा ने कार्यकर्ता, कार्यकर्ता विकास, कार्यकर्ता के गुण, कार्यकर्ता एवं संगठन, कार्यकर्ता निर्माण, संगठन से समाज परिवर्तन कार्य, अभ्यास वर्ग का उद्देश्य विषय पर अपना उद् बोधन दिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कमलेश कुमार शर्मा प्रो वीसी ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर रहे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रत्न भार्गव, महासचिव डॉ विनोद गौतम रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राकेश कुमार शर्मा ने की।
कार्यक्रम का संचालन चिकित्सक प्रकोष्ठ जयपुर प्रांत प्रभारी डॉ जगदीश सिंह राजावत ने की, कार्यक्रम में स्वर्गीय प्रोफेसर जितेंद्र भार्गव की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कमलेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व आयुर्वेद परिषद राजस्थान अपने उद्देश्य को लेकर निरंतर सक्रियता से आगे बढ़ रही हैं, जिसके परिणाम निरंतर परिलक्षित हो रहे है। महासचिव डॉ विनोद कुमार गौतम ने कार्यक्रम परिचय रखते हुए संगठन विस्तार ओर आगामी कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत में संगठन सचिव डॉ बाबू लाल बराला ने सभी आगंतुक महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
पटना पुलिस ने विफल की डकैती की योजना, पांच गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
झालावाड़ स्कूल हादसे पर सीएम सख्त, जर्जर सरकारी भवनों की होगी समीक्षा : अविनाश गहलोत
'टीम के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा', एसआरएच छोड़ने की खबरों पर नितीश कुमार रेड्डी का बयान
बला की खूबसूरतˈ महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक
बीसलपुर बांध के 3 और गेट खोले, 4 गेटों से 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी