हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अवसर पर हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा, शेवड़ाफूली और तारकेश्वर के बीच विशेष लोकल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें जुलाई महीने की 10, 13, 14, 20, 21, 27, 28 और 29 तारीख तथा अगस्त के तीन, चार, नौ, 10, 11, 15, 16, 17 और 18 तारीख को चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें अपने रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। ये ट्रेनें हावड़ा से रात 12:30 बजे, रात 2:40 बजे, सुबह 4:15 बजे, दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेंगी और तारकेश्वर से रात 2:30 बजे, रात 9:17 बजे, सुबह 10:55 बजे और सुबह 11:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
शेवड़ाफुली–तारकेश्वर विशेष ईएमयू ट्रेनें शेवड़ाफुली से सुबह 6:55 बजे, सुबह 9:20 बजे, सुबह 11:05 बजे दोपहर 4:15 बजे, और रात 7:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
तारकेश्वर से शेवड़ाफुली के लिए ट्रेनें –
सुबह 5:55 बजे, सुबह 8:20 बजे, सुबह 10:05 बजे, दोपहर 2:46 बजे और शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
भागलपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है प्रचार प्रसार:विनोद कुमार
लापता बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई गुहार
सदर अस्पताल में मुफ्त डिजिटल एक्स-रे एवं सिटी स्कैन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध : जिला प्रशासन
राजगढ़ःदुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिला एक करोड़ सात लाख पांच हजार का मुआवजा