कांकेर / रायपुर 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है, जिसमें चारामा थाने के प्रभारी सहित कई प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने साेमवार की देर रात एक आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को अब अजाक कांकेर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं दिलेश्वर चंद्रवंशी को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी ताड़ोकी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अच्युतचंद्र तिवारी को जीविशा पुलिस कार्यालय से प्रभारी बड़गांव थाना प्रभारी बनाया गया है। तेज कुमार वर्मा को ताड़ोकी से चारामा थाना प्रभार दिया गया है, जबकि मनोरमा रक्षित केंद्र कांकेर से प्रभारी जीविशा पुलिस कार्यालय कांकेर नियुक्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
भारतीय रेलवे 6,115 रेलवे स्टेशनों पर दे रहा मुफ्त वाई-फाई सेवा : अश्विनी वैष्णव
परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा
शीत्सांग के सीमावर्ती गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इन तीन दिग्गजों की कमी
13 August 2025 rashifal: इन जातकों के लिए निवेश के हिसाब से शुभ साबित होगा दिन