—हिन्दू संगठन के पदाधिकारी और उनका साथी हिरासत में, मारपीट का आरोपी भी पकड़ा गया
वाराणसी,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी राजातालाब में सोमवार को कांवड़ियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कांवड़ियों से मारपीट के बाद आरोपी दुकानदार फरार हो गए। घटना से नाराज कांवड़ियों के समूह ने सड़क पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस अफसर भी कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कांवडियों का एक समूह बोल बम,हर—हर महादेव का उद्घोष करते हुए बाबा विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक के लिए पैदल ही राजातालाब रानीबाजार से गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे—पीछे चल रहे शुभम यादव नामक कांवड़िए को रोक कुछ असामाजिक तत्वों ने बोलबम के नारे पर ऐतराज जताया। इस पर शुभम ने विरोध किया तो अराजक तत्वों ने उसे लात-घूसों से पीट दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग और साथी कांवडिए भी मौके पर पहुंच गए। साथी कांवड़ियों ने शुभम को तत्काल ऑटो बैठाकर अस्पताल भिजवाया। तब तक वहां प्रयागराज से आ रहे कांवड़ियों की भीड़ जुट गई। कांवड़िया की पिटाई की जानकारी पाते ही कांवड़ियों की भीड़ ने सड़क पर हंगामा करने के साथ चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी पाते ही राजातालाब पुलिस के साथ अन्य थानों की फोर्स और अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसी दौरान घटना की जानकारी पाते ही एक हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी राजेश पांडेय व उनके साथी मौके पर पहुंच गए। कांवड़िया को पीटने वाले दुकानदार और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग कर उसके घर के बाहर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी जैसे ही पहुंचे विवाद बढ़ गया। पुलिस अफसरों ने उन्हें समझा कर वहां से हटाना चाहा तो आरोप है कि धक्कामुक्की ,नोक- झोंक कर रहे दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों को हिरासत में लेने से नाराज स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर- बितर कर किया। घटना स्थल राजातालाब जक्खिनी मार्ग रानी बाजार में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे डीसीपी तथा एसीपी ने पैदल मार्च कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स भी सजग रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों की हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी को हिरासत में लेने पर पुलिस अफसरों से नोक—झोंक भी होती रही। उधर,पुलिस ने कांवड़िए के साथ मारपीट के एक आरोपी को भी पकड़ लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अगर इस रूप मेंˈ दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
Aaj Ka Rashifal: आज बुध और चंद्रमा के शुभ संयोग से इन 6 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें सभी 12 राशियों का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम की घोषणा की
Aaj Ka Panchang: आज नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत एक साथ, जानिए आज दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल और चौघड़िया की पूरी जानकारी
'धरती पर किसी भी दस्तावेज को बनाया जा सकता है जाली'चुनाव आयोग