Next Story
Newszop

अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की सात लाख की डकैती

Send Push

image

दुमका, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंदूक की नोक पर दो लाख नकदी समेत करीब सात लाख की डकैती की घटना सामने आई है। डकैती की घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अरीचुआं गांव में मंगलवार को घटीी। डकैती की घटना को अंजाम पांच नकाबपोश अपराधियों ने दो पिस्टल और एक चाकू के बल पर घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने डकैती से पहले एक राउंड हवाई फायरिंग भी की।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। डकैती के दौरान गृहस्वामी सहित पांच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में गृहस्वामी नयन राय ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से घर पर होटल चला रहा और एक राशन दुकान भी है। सोमवार की रात को क्रशर के दो मिस्त्री खाना खाकर बैठा हुए थे कि इसी बीच दो बाइक पर पांच लोग पहुंचे। इस दौरान दो लोग बाइक पर बैठे थेे, जबकि एक अन्‍य बाइक पर बैठे तीन लोग नीचे उतरे और उनसे सिगरेट मांगी।

पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी

नयन राय ने बताया कि पांच लोगों में से चार नकाबपोश थे। वहीं एक का चेहरा खुला था। सिगरेट देने के बाद वे सभी घर में मौजूद पत्नी मीणा देवी, बेटा कालेश्वर राय, उसे और बाकी दोनों मिस्त्री को एक कमरे में बंद करने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी और दूसरे ने भी पिस्टल ओर तीसरे ने चाकू निकाल कर वार करने का प्रयास किया।

इसके बाद एक कमरे में बंद कर होटल और दुकान का सभी राशन लूट लिया। दुकान का राशन लूटने के बाद बंदूक दिखाकर पत्नी मीणा को कमरे से बाहर निकाल कर अलमीरा में रखे करीब दो लाख रुपये, 60 भर चांदी और दो भर सोना, एक अंगूठी लूट लिया।

वहीं अपराधियों ने तीन मोबाइल भी लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए जेवरात और रुपये इकट्ठे किए थे।

वहीं डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर घर के बाहर दो मोबाइल को रात में ही बरामद कर लिया, जबकि सुबह तीसरा मोबाइल भी क्रशर के पास बरामद किया गया।

नयन राय ने बताया कि अपराधियों ने होटल और दुकान में रखे साबुन और राशन के अलावे एक जार में रखे 10 लीटर पेट्रोल भी ले गए। गृहस्वामी ने मंगलवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now