– पहलगाम में आतंकी हमले के पीछे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करके उनके स्केच जारी
– एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने की अनुमति
नई दिल्ली, 23 अप्रैल . पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक करके जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की. पहलगाम में आतंकी हमले के पीछे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करके उनके स्केच जारी किये गए हैं. आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है.
पहलगाम के बैसरन पर्यटक स्थल पर चार आतंकवादी मौजूद थे. उनमें से एक आदिल गुरी था, जो कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान से वापस आकर फिर भाग गया था. दूसरे आतंकवादी की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है. गुरी और शेख के साथ दो अन्य आतंकवादियों ने भी आतंक मचाया है, जो पाकिस्तानी नागरिक थे. लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के पार्थिव शरीर को उनके संबंधित राज्यों में भेजने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर लाया गया है.
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. करीब तीन माह पहले पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच की दुर्घटना के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी, जिससे सैन्य अभियान प्रभावित हो रहे थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सेना के एएलएच ‘ध्रुव’ से ही पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के स्थल बैसरन मैदान पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी.
आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की दो दिन की आधिकारिक यात्रा छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह लौट आये हैं. उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर चर्चा की है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज शाम को छह बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए करीब ढाई घंटे तक एक उच्चस्तरीय बैठक की है. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ जनरल अनिल चौहान, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल अनिल द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे.
/ सुनीत निगम
You may also like
मना करने पर भी गंदी हरकते करता था देवर, तंग आकर भाभी ने किया ऐसा कांड की पुलिस वालों की फटी रह गयी आँखें ♩
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सुखला परिवहन पर प्रतिबंध पूरी तरह नाकाम : कीमतों में उछाल से गौपालक और गौशालाएं संकट में
मंदसौर : कलेक्टर ने यूपीएससी में चयनित ऋषभ एवं युगांश से की भेंट
केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने किया अध्ययन भ्रमण
धनंजय सिंह खींवसर निर्विरोध चुने गए जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष