राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक ही दिन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं। दोनों फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हालात कुछ और ही रहे। कमाई के मामले में ‘मालिक’ ने स्पष्ट बढ़त बनाई, जबकि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पहले ही दिन कमजोर साबित हुई और दूसरे दिन तक हालात और बिगड़ गए। फिल्म की रफ्तार इतनी धीमी रही कि महज दो दिनों में ही इसकी स्थिति लगभग पटरी से उतर गई।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘मालिक’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन अच्छी छलांग लगाई। पहले दिन जहां फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में कुल 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड की शुरुआत फिल्म के लिए फायदेमंद रही, और अब नजरें रविवार की कमाई पर टिकी हैं, जहां कारोबार में और इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें, ‘मालिक’ का कुल बजट करीब 54 करोड़ रुपये बताया गया है, ऐसे में फिल्म को हिट की राह पर टिके रहने के लिए आने वाले दिनों में मजबूत कमाई करनी होगी।
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़े देख कर यही कहा जा सकता है कि फिल्म सुपरफ्लॉप की राह पर है। पहले दिन महज 30 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे दिन की रिपोर्ट भी खास उत्साहजनक नहीं रही। दूसरे दिन ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिर्फ 43 लाख रुपये ही जुटा सकी। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 73 लाख रुपये तक ही पहुंच पाया है, जो एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक आंकड़ा है।————————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
क्या आप भी चाय को ज़्यादा देर तक उबालते हैं? जानिए इस आदत के गंभीर नुकसान
दो संदिग्ध यात्रियों की सूचना के बाद दिल्ली जा रहा नेपाल एयरलाइंस का विमान रनवे से वापस किया गया
मुंगेर के तारापुर में सरयू राय ने की कांवड़ियों की सेवा
अर्चना पूरन सिंह ने दिखाया मड आइलैंड वाला आलीशान बंगला, बेटे के कमरे पर खर्च हुए लाखों रुपये, फटी रह जाएंगी आंखे
भगवंत मान भूल चुके है लोकतांत्रिक मर्यादा: मनोहर लाल खट्टर