रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदन में गैर सरकारी संकल्प के तहत विधायक प्रदीप यादव ने सरकारी नौकरी में आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत को समाप्त कर आबादी के अनुपात आरक्षण तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई जिलों में आरक्षण शून्य है, इसलिए आवश्यकता है कि जिसकी जितनी संख्या, उतना हक के सिद्धांत पर आरक्षण लागू हो।
प्रदीप यादव ने कहा कि आरक्षण सभी को मिलना चाहिए, इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके लिए जातीय जनगणना कराना जरूरी है और जब-जब जातीय जनगणना की बात उठती है, तब इसे देश में अशांति फैलाने की बात कह कर टाल दिया जाता है। हकीकत यह है कि सटीक जनगणना के आधार पर ही समाज के हर वर्ग को न्याय मिल सकता है।
इस पर जवाब देते हुए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही विधानसभा में 75 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधित बिल पारित कर केंद्र सरकार काे को भेजा था। हालांकि न्यायालय के आदेश से वह प्रभावी नहीं हो सका। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार भारत सरकार से आग्रह करेगी
ताकि इस दिशा में आगे की कार्रवाई हो सके।
प्रदीप यादव ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा टूटे और वास्तविक जनसंख्या के आधार पर अवसर सुनिश्चित किए जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले`
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था`
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता`
जब ऐश्वर्या को दिल दे बैठे थे सलमान सब तय था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी`
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म`