जबलपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन की टीम ने बाईपास तिराहा, करोंदा नाला स्थित मदर डेयरी का निरीक्षण करते हुए उस पर कार्रवाई की। दरअसल मदर डेयरी की गंदगी को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी, जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालक जावेद कुरैशी के उपस्थित न होने के दौरान उसको सूचना भेज दी गयी थी।
डेयरी में गुरुवार को पड़ताल करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम उस समय दंग रह गई जब उन्होंने दही और दूध में सैंकड़ों की संख्या में मक्खियां तैरती हुई देखी। वहीं डेरी में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई थी।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दुग्ध विक्रय केन्द्रों/डेयरी का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान यहां संग्रहित दही में कीट की उपस्थिति तथा सम्पूर्ण परिसर में गंदगी पाए जाने पर पंजीयन प्राधिकारी के द्वारा प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दूषित परिवेश में खाद्य पदार्थों का विक्रय रोकने के उद्देश्य से परिसर को सील किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
चेन्नई में पति की अजीब हरकत: पत्नी ने किया गिरफ्तार
तुलसी की जड़: तिजोरी में रखने के लाभ और वास्तु शास्त्र का महत्व
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक˚
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है˚
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान˚