फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत की बेटी और फरीदाबाद के मुजेसर सरकारी स्कूल में जेबीटी अध्यापिका रेखा कादियान को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा नेशनल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 5 अक्टूबर को श्रीनगर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार, वर्ष 2025 के लिए अवार्ड के लिए 2,516 आवेदनों में से केवल 51 विभूतियों का चयन किया गया है, जिनमें रेखा कादियान का भी नाम शामिल हैं। श्रीनगर में होने वाले इस समारोह के दौरान चयनित विभूतियों को सम्मानित करने के साथ उन्हें डल झील, शालीमार बाग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। रेखा कादियान ने अपनी शिक्षण यात्रा गुरुग्राम जिले के चौमा स्कूल से प्रारंभ की थी। आज वे अपने नवाचार, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए जानी जाती हैं। वे सक्षम हरियाणा और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को स्वरचित कविताओं, बालगीतों और कहानियों के माध्यम से खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करती हैं। उनके इस अनूठे प्रयास की केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर प्रशंसा कर चुके हैं। रेखा दीक्षा पोर्टल पर ई-कंटेंट निर्माण और वीडियो एडिटिंग, एस सीईआरटी के लिए कंटेंट क्रिएशन एवं पुस्तक लेखन, तथा निपुण पत्रिका के संपादकीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने बच्चों के लिए छोटी-छोटी कहानियों की एक पुस्तक भी लिखी है, जो बच्चों की भाषा कौशल को निखारने में सहायक है। लॉकडाउन के समय से ही वे लगातार ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री तैयार कर बच्चों को जोड़ने का कार्य करने के लिए बेहद सरहाना पा चुकी हैं। रेखा केवल अध्यापन तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि वे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने, घर-घर जाकर सर्वे कार्य करने, और शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। रेखा कादियान मानती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके पति संदीप का बड़ा योगदान है। संदीप हर कदम पर उनका सहयोग और उत्साहवर्धन करते हैं, जिससे वे समाज और शिक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रही हैं। रेखा कादियान को अब तक अनेक पुरस्कारों और सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिनमें प्रमुख हैं सक्षम बेस्ट ब्लॉक टीचर अवार्ड, संपर्क बेस्ट टीचर अवार्ड, एफएलएन योद्धा अवार्ड, बेस्ट टीएलएम अवार्ड (जिला स्तर, स्टार टीचर एप्रिसिएशन (शिक्षा मंत्री द्वारा), राष्ट्रीय निर्माता सम्मान (मेवा राम मेमोरियल ट्रस्ट), एससीईआरटी अवार्ड (एडुसैट वीडियो निर्माण), बेस्ट एम टी (ई-कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप, गुरुग्राम व फरीदाबाद), एनसीईआरटी से एसआरजी लेवल-2 प्रशंसा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 प्रशंसा प्रमाण पत्र व सामाजिक कार्य हेतु एग्रोवन बिल्डटेक द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर से एक्सपोज हुआ विपक्ष, एसआईआर पर फैला रहा भ्रम: अर्जुन राम मेघवाल
औपनिवेशिक शासन में देश के खिलाफ कानूनों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करते थे स्वतंत्रता सेनानी: ओम बिरला
भारत के टियर 2 शहरों में एफएमसीडी नौकरियों में वृद्धि जारी : रिपोर्ट
इंदौर में हंगामा: मुस्लिम पार्षद ने रातोंरात बदले सड़कों के नाम, अब होगी सख्त जांच!
झूमर की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वोˈ भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े