नई दिल्ली, 4 मई . राष्ट्रीय महिला आयोग 5 मई से 9 मई तक महिला महा जनसुनवाई का आयोजन करने जा रहा है. इसका उद्देश्य महिलाओं की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है. यह आयोजन आयोग के जसोला स्थित कार्यालय में होगा.
महा जनसुनवाई में आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, सदस्यगण और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान दिल्ली में पहले से दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से सुना जाएगा. साथ ही, वॉक-इन शिकायतों को भी समान प्राथमिकता दी जाएगी और उनका समाधान मौके पर ही करने का प्रयास किया जाएगा.
कार्यक्रम के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी. आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस जनसुनवाई में भाग लें ताकि अपनी समस्याएं सीधे संबंधित अधिकारियों के समक्ष रख सकें और समाधान पा सकें.
कार्यक्रम के दौरान शिकायतों के निपटारे में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाएगी. आयोग का लक्ष्य है कि हर महिला को अपनी बात कहने और समाधान पाने का पूरा अवसर मिले.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
मतदाता सूची के परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की जरूरत नहीं: शाहनवाज हुसैन
आठवें नंबर पर डॉसन इंग्लैंड के निचले क्रम को मजबूत बना सकते हैं : नासिर हुसैन
राहुल गांधी आदतन अपराधी, वह अपराध करते रहेंगे : अजय आलोक
ICF Apprentice recruitment 2025: 1010 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देख लें पूरी जानकारी और करें आवेदन
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा समय