भोपाल, 17 मई . जागरूकता बढ़ाने और उच्च रक्तचाप की रोकथाम के उद्देश्य से हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश में एक माह तक 17 मई से 16 जून तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. भोपाल में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच (बीपी/शुगर), दवा वितरण, एनसीडी स्रीष निंग ए.एन.सी जांच, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनना एवं ई-केवाइसी किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के लिए चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को डयूटी लगाई गई हैं. स्वास्थ्य शिविर दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक 12 दफ्तर जवाहर चौक शेड नम्बर-9,12 दफ्तर जवाहर चौक, कोलार अमित स्टेशनरी सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार एवं द्वारका सदन, प्रेस कॉम्प्लेक्स एमपीनगर जोन-01 में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
तोमर
You may also like
सीएम नीतीश कुमार ने पटना में नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन तथा भूमिगत पथ का किया लोकार्पण
सुनील नरेन के पास सुनहरा मौका, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ सकते हैं पीछे
RBSE 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर आ गया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए कब जारी होगा परिणाम और कैसे करे चेक ?
Recipe:- इस तरह घर पर बनाएं दही वाली मिर्ची, स्वाद होता है बेहद ही लाजवाब
शादी के समारोह में स्मोक एंट्री की चमक-दमक के पीछे छुपा खतरा, जानिए कैसे ये आपकी जान के लिए बन सकता है खतरा ?