काठमांडू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के सिंधुली जिला के दुर्गम क्षेत्र में एक ही परिवार के 16 सदस्य तीन दिनों से लापता हैं। शनिवार से लापता हुए इन लोगों के बारे में सोमवार को सुबह जानकारी मिल पाई। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम अनुसंधान में जुट गई है।
गांव के मुखिया शंकर राज बराल ने बताया कि घर की अवस्था देखने के बाद आशंका है कि शुक्रवार या शनिवार से ही इस परिवार के लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि जंगल के एकांत में यह घर होने के कारण ही हमें सोमवार की सुबह इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सिंधुली के एसपी लालध्वज सुवेदी ने बताया कि एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम अनुसंधान में जुट गई है।
एसपी सुवेदी का कहना है कि सिंधुली जिले के गोलोंजर गांव के जंगल में रह रहे एक घर के 16 सदस्यों के लापता होने की जानकारी मिली है।नेपाल में लोप हो रहे और कुछ दर्जन की संख्या में रहे हायू जाति के इस परिवार का घर जंगल में था। उनकी बोली भाषा और पहनावा अलग ही था। इसलिए ये सभी एकांत जंगल में अपना घर बना कर रह रहे थे। सरकार ने इस जाति को संरक्षित जाति की सूची में रखा है। इसी कारण इस परिवार को सरकार से मासिक गुजारा भत्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते ही यह भत्ता लेने के लिए उनका परिवार अपने वार्ड कमिश्नर के दफ्तर में आया हुआ था। एसपी को आशंका है कि हो सकता है कि पैसे मिलने के बाद वो सभी एक साथ कहीं घूमने चले गए हों।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
राजस्थान : जयपुर में भारी बारिश, जलभराव के कारण सड़कों पर फंसे यात्री
दिल्ली : सीएम ने 'बारापुला रोड फेज-3 परियोजना' से जुड़ी खामियों की जांच का आदेश दिया
डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा चकनाचूर, इतने रन बनाते ही कप्तान शुभमन गिल रचेंगे नया इतिहास
ओवैसी ने सरकार से पूछे सवाल, जब पानी नहीं दे रहे तो पाकिस्तान से मैच कैसे खेल सकते हैं?
इंदौरः जिला प्रशासन ने शासकीय मंदिर की 150 करोड़ मूल्य की जमीन का लिया कब्जा