यमुनानगर, 3 मई . हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सतलुज- यमुना लिंक नहर को लेकर पहले से ही पंजाब और हरियाणा के बीच में विवाद चल रहा था. लेकिन अब तो भाखड़ा जल बोर्ड को लेकर भी एक नया विवाद सामने आ गया है. जिसके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर भाखड़ा जल प्रबंधन पर ताला जड़ दिया है और उसको लेकर अभी विवाद ओर गर्मा गया है. इस कड़ी में हरियाणा में एक बड़ी सर्वदलीय बैठक चंडीगढ़ में होने जा रही है. हम इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार के साथ है.
शनिवार को संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत जगाधरी की पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय उदयभान पहुंचे उनके साथ अंबाला से कांग्रेस के सांसद वरुण मौलाना, सढ़ौरा से विधायक रेनू बाला, जगाधरी से विधायक अकरम खान सहित नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे.
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आजा जिला यमुनानगर से संविधान बचाओ अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. धर्म, जाति और वोट के लिए समाज को विभाजित किया जा रहा है. भाजपा ने हमेशा संविधान का अपमान किया है. उन्होंने संविधान को लेकर भाजपा की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार किसकी है. यहां की पुलिस व्यवस्था किसके हाथ में है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है और हम चाहते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए केंद्र सरकार जो भी निर्णय ले कि हम उसके साथ खड़े हैं.
वहीं हरियाणा सरकार पर उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं को मिलने वाली 2100 रूपये की पेंशन आज तक नहीं मिली. वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को धान की फसल का 3100 रूपये क्विंटल दाम देने की घोषणा की थी जबकि हकीकत में उन्हें 2100 रूपये क्विंटल के दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पीले कार्डों की संख्या कैसे बढ़ी और अब चुनाव के बाद उनके नाम कैसे काटे जा रहे हैं.
अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मौलाना ने संविधान को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि संविधान बना रहे इसके लिए हम सभी विपक्ष एकजुट है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस युक्त है, देश कांग्रेस मुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती और यहां से ध्यान भटकाने के लिए धर्म जाति एक सहारा लेती है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
बेहद ही गुणकारी होता है कपूर का तेल, एक चम्मच तेल से दूर भगाएं ये रोग, जानें इससे जुड़े लाभ' 〥
क्या आपका डीएनए आपके तनाव का कारण नहीं है? ये हैं जेनेटिक तनाव के 3 संकेत; समय रहते सावधान हो जाओ
हर बुधवार पूजा के समय करे भगवान गणेश के महाशक्तिशाली स्तोत्र का पाठ, घर में होगा सुख-समृधि और शांति का वास
शादी के नाम पर लाखों रूपए और जेवर लेकर फरार हुई लटेरी दुल्हन, जानें पूरा मामला
कंट्रोल करे आज ही अपना ब्लड प्रेशर वरना दिल, आखों की रौशनी और हड्डियां ले बैठेगा, ये है उपाए' 〥