Next Story
Newszop

डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किए हैं राज्य सरकार ने : मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर

Send Push

बीकानेर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किए हैं, जिससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को संबल मिला है।

खींवसर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों, फ्लैगशिप एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन तथा बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

गजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए प्रभारी मंत्री और सचिव स्तर पर पहली बात सतत समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझें और कार्य करें। बजट की प्रत्येक घोषणा का लाभ लक्षित वर्ग को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा अब तक जारी दोनों बजट की घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन की समय सीमा का ध्यान रखें। विभागीय अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।

‘हरियालो राजस्थान’ राजस्थान को बनाएगा हरित प्रदेश

गजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में चलाए जा रहे ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के दूरगामी परिमाण सामने आएंगे। इससे राजस्थान, हरित प्रदेश के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय प्रजातियों के पौधे अधिक से अधिक लगाए जाएं। उन्होंने जिले की नर्सरियों में तैयार और वितरित पौधों की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेश एक बार फिर पौधारोपण का कीर्तिमान स्थापित करेगा।

प्रभारी मंत्री ने गिरते भू-जल स्तर पर चिंता जताई और बरसात के बूंद-बूंद पानी को सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत परम्परागत जलस्रोतों के संरक्षण और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बरसाती जल संग्रहण के स्ट्रक्चर बनवाए जा रहे हैं।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि सूरसागर में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने बरसात के बाद सड़क मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि पीएमएसवाई ग्रामीण के तहत 35 हजार तथा शहरी के तहत दस हजार पक्के आवास बनाने का लक्ष्य है। यह प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़ी प्रगति से जुड़ी जानकारी दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर नगर रमेश देव, सुमन छाजेड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Loving Newspoint? Download the app now