भोपाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विभागीय सम्मेलन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतरराज्यीय बैठक, देश के ह्दय प्रदेश मप्र में आज यानी शुक्रवार को राजधानी भोपाल में होने जा रही है। बैठक में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधिकारियों के साथ संबंधित राज्य के आयुष विभाग के उच्च अधिकारी सम्मिलित होंगे।
इस संबंध में उपसंचालक जनसंपर्क ने बताया कि आयुष चिकित्सा को चिकित्सा की मुख्य धारा में लाकर आमजन को उच्च स्तरीय आयुष चिकित्सा प्रदान करना तथा आयुष विभाग की अधोसंरचना एवं उच्च गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना इस बैठक का उद्देश्य है।
राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्य में क्षमता निर्माण के उपविषयों का चयन किया जाकर उपविषय संगठनात्मक संरचना की समीक्षा मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता निर्माण पर ठोस बिन्दुओं पर पहुंचा जाएगा और देश के लिए भविष्य की पॉलिसी निर्माण होगी। इसके साथ ही बताया गया है कि संगठनात्मक संरचना की समीक्षा, जिसमें मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण और क्षमता निर्माण शामिल है के नोडल राज्य मध्य प्रदेश एवं सिक्किम हैं। वर्किंग ग्रुप के अन्य सदस्य राज्य बिहार, दिल्ली, गोवा एवं नागालैंड हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में 17 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में नीति आयोग द्वारा राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में विचार विमर्श के लिए आगामी छह शिखर सम्मेलन के छह विषयों का चयन किया गया है। चयनित विषयों में से एक विषय के रूप में राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण का चयन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
श्री काशी विश्वनाथ दरबार में सावन के पहले दिन आह्लादित शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा
बासनपीर में छतरियों पर पत्थरबाजी करने वालों को शेखावत की सख्त चेतावनी, बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं...'
Ayushman Yojana: आप इस योजना में कितनी बार करवा सकते हैं अपना इलाज, पांच लाख तक का होगा फ्री उपचार
IND vs ENG 3rd Test: 'हिम्मत है तो आ...', रवींद्र जडेजा ने ललकारा तो डरकर पीछे हुए जो रुट देखें वीडियो
रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी जाना भी तय, शुभमन गिल बन सकते हैं अगली सीरीज में वनडे कप्तान!