जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट पैंशनर्ज फैडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के निकट धरना दिया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान विक्रम सिंह ने व संचालन जिला सचिव राजकुमार श्योकंद ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि गत 25 मार्च 2025 को संसद में जो वित्त विधेयक पारित किया गया है, इसको लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों और अधिकारियों में बहुत अधिक रोष है। क्योंकि यह विधेयक रिटायर्ड कर्मचारियों व अधिकारियों को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित करता है। मंगलवार को उस विधेयक के विरोध में आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट पैंशनर्ज फैडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में जिला स्तरीय धरने, प्रदर्शन किए जा रहे हैं। धरने को राज्य कमेटी की ओर से ओमप्रकाश सैनी, कर्मवीर सिंह संधू, इंद्र सिंह, सतबीर सिंह ने संबोधित किया। धरने में रिटायर्ड कर्मचारियों ने मांग की कि बढ़ती आयु के साथ पैंशन बढ़ोत्तरी की जाए।
कम्यूटेशन की वसूली 15 साल की बजाय 10 बरस छह मास में पूरी की जाए। मेडिकल भत्ता तीन हजार रुपये मासिक किया जाए। कैशलैस चिकित्सा सुविधा लागू करना, फैमिली पैंशनर्ज को एलटीसी सुविधा प्रदान करना व पुरानी पैंशन नीति बहाल की जाए। धरने के बाद उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बलजीत सिंह, रामप्यारी, ईश्वर ठाकुर,दरिया सिंह, बलवान सिंह, आजाद पांचाल बलबीर, सिंह, बोहती देवी ने भी संबोधित किया। धरने का समर्थन करने के लिए किताब सिंह भनवाला के नेतृत्व में हरियाणा पैंशनर्ज कर्मचारी अधिकारी एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
16 July 2025 Rashifal: इन जातकों की आर्थिक परेशानियां होंगी खत्म, इन्हें मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान के कपड़ा इंडस्ट्री लीडर्स से भारत में निवेश करने का किया आग्रह
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद
एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान के लिए भारत को अमेरिका से मिला दूसरा जीई-404 इंजन
पलवल में वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार, मंदिर की फोटो व क्यूआर कोड बरामद