नई दिल्ली, 4 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े बदमाश को गिरफ्तर किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी। घायल आरोपित की पहचान दीपक के रूप में हुई है। आरोपित रोहतक में हुई एक हत्या की वारदात में शामिल था। फिलहाल पुलिस टीम अब अन्य आरोपिताें की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हरियाणा के रोहतक में कुछ बदमाशों ने दर्जनभर राउंड फायरिंग कर एक शख्स की हत्या कर दी थी। हत्या की उस वारदात में कई लोग शामिल थे। इस वारदात के बाद से ही आरोपिताें की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगी हुई थी। आरोपिताें की धरपकड़ के दौरान स्पेशल सेल की टीम को एक शख्स के रोहिणी में आने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम ने बेगमपुर थाना अंतर्गत रोहिणी में जाल बिछाकर आरोपित को दबोच लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े जाने के समय आरोपित भागने लगा और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में एक गोली लग गई। पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
पटना की सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, कहा- महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चोरी की हो रही कोशिश
एनआईए ने कट्टरपंथ फैलाने के मामले में कर्नाटक से तीन लोगों को किया गिरफ्तार
प्रदेशव्यापी पौधारोपण अभियान: काशी में मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प
बाराबंकी में राज्यपाल ने किया पौधारोपण
पौधरोपण कार्यक्रम में मंत्री आशीष पटेल व अधिकारियों ने किया पौधरोपण