नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित ‘गति से प्रगति कॉनक्लेव 2025’ में कहा कि देश की प्रगति का सबसे प्रभावी माध्यम उसके बंदरगाह हैं। अगर हमारे बंदरगाह बेहतर होंगे, तो देश की प्रगति सबसे अच्छे तरीके से होगी।
ठाकुर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राष्ट्रीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। खासकर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले समुद्री क्षेत्र में कई ठोस पहल की गई हैं, जिनका असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जलमार्गों के माध्यम से माल ढुलाई विश्वभर में सबसे किफायती होती है। ऐसे में भारत के पास अपार संभावनाएं हैं कि वह अपने बंदरगाहों और समुद्री परिवहन को और अधिक सशक्त बनाकर विश्व व्यापार में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि समुद्री मार्गों के माध्यम से आयात-निर्यात की लागत कम होने से देश की अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ होता है।
————–
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
लखनऊ : ईओडब्ल्यू की टीम ने लाखों की ठगी करने वाले काे किया गिरफ्तार
कृषि मंत्री ने की विमल लकड़ा से अस्पताल में मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को ग्वालियर में समरसता सम्मेलन में होंगे शामिल
“सोशल मीडिया आम उपयोगकर्ता की बात सही जगह तक पहुंचाने का शक्तिशाली माध्यम” : कुलगुरू विजय मनोहर
जनरल हॉस्पिटल का स्वतंत्रता दिवस पर ब्रेक, पुराने एपिसोड का प्रसारण