सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के नया बस्ती इलाके में एक फ्लैट के कमरे से एक महिला का फंदे से झूलता शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृत महिला का नाम निवेदिता दास (40) है। वह अपनी बेटी और पति के साथ फ्लैट में रहती है।
सूत्रों के अनुसार, करीब 10 बजे कामवाली बाई ने महिला को उसके कमरे में फंदे से झूलते हुए देखा। जिसके बाद फ्लैट में रहने वालों लोगों की इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि निवेदिता सुबह आठ बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ कर आई थी। जिसके बाद 10 बजे कामवाली बाई ने उसके कमरे में उसे फंदे से झूलते हुए पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन आगे निवेदिता की मां का निधन हो गया था। तब से वे मानसिक रूप से तनाव में थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
रेलवे स्टेशन जम्मू पर अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति का विशाल भंडारा सातवें दिन भी जारी
हर व्यक्ति-हर परिवार को सशक्त और समृद्ध बना सेवा करना सरकार का सर्वोच्च ध्येय : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए चलाए व्यापक अभियान
लाइनपार का नाम बदलने पर विचार किया जाए : विहिप
भतीजे को स्कूल से लेकर लौट रही स्कूटी सवार बुआ और मां को टैंकर ने मारी टक्कर, युवती की मौत