प्रयागराज, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सराय इनायत थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में सरायइनायत थाना क्षेत्र के कतवारूपुर गांव निवासी अमर सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह , इसी थाना क्षेत्र के तेन्दुई गांव निवासी मनिंदर पाल पुत्र रामनिहोर पाल , कतवारूपुर गांव निवासी आदर्श सिंह पुत्र कौशल कुमार सिंह उर्फ पंकज सिंह , इसी थाना क्षेत्र के बक्सेपुर गांव निवासी अमर सिंह भारतीया पुत्र संटू भरतीया प्रयागराज है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त तीनों आरोपितों को गिरफतार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों को अपना शिकार, मुंबई में इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़`
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार`
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें दुश्मन कांपते थे नाम से`
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे`