Top News
Next Story
Newszop

राेहतक: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थलों को किया दौरा

Send Push

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस द्वारा डयूटियो की गई रिहर्सल

दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड़ तक सड़क मार्ग पर नही होगा आवागमन

सुबह चार बजे से मतगणना समाप्त होने तक रूट रहेगा डायवर्ट

रोहतक, 7 अक्टूबर . उपायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सोमवार को मतगणना स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लिया है. विधानसभा चुनाव के मतों की मंगलवार गणना होनी है. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों के आस-पास लगने वाले नाकों का भी दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है. पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों को ड्यूटी बारे संबोधित किया. निष्पक्ष व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने बारे सख्त हिदायत दी गई. पुलिस द्वारा डयूटियों की रिहर्सल की गई है. मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार कर पांच लेयर की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गया है. जिला पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व एचएपी के जवान तैनात रहेगे.

मतगणना केन्द्रों व चारों तरफ की सुरक्षा के लिये 6 राजपत्रित अधिकारी, 20 निरीक्षक रैंक के अधिकारी व अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहेगे. मतगणना भवन व आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा. मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत व्यक्ति को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए है. जाट शिक्षण संस्थान के अंदर स्थित सभी मतगणना केन्द्रों, कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.

केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल व हरियाणा पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति को पांच स्तरीय सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा. मोबाइल फोन, इलैक्ट्रोनिक गैजेट व अन्य आपत्तिजनक वस्तु का मतगणना केन्द्र के अंदर लेकर जाना निषेध है. किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था स्थिती से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरण से सुसज्जित पुलिस बल तैनात रहेगा.

मतगणना के दौरान राइडर व पीसीआर गश्त में मौजूद रहेगी तथा यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी. सूचना के आदान प्रदान में तीव्रता लाने के लिए जिला कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है. प्रत्येक अधिकारी से पल-पल की रिपोर्ट ली जाएगी. जिला पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग मेडिकल मोड, पावर हाउस चौक, दिल्ली बाईपास चौक, एमडीयू गेट नंबर एक व एमडीयू गेट नंबर दो के सामने की गई है.

—————

/ अनिल

Loving Newspoint? Download the app now