बांदा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करहिया गांव में शनिवार दोपहर कानपुर रोड स्थित करहिया मोड़ के पास साइकिल से सड़क पार कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान समर सिंह (18) पुत्र जगदीश सिंह और नंदकिशोर (25) पुत्र लल्लू कोरी, दोनों निवासी ग्राम करहिया, थाना कोतवाली देहात, जनपद बांदा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम (UP 71 AT 3437) ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पपरेंदा के पास रोक लिया। डीसीएम को पपरेंदा चौकी में खड़ा कर दिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, लेकिन कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व उचित न्याय की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
'काली बीवी नहीं चाहिए', शादी के 25 साल बाद पति ने बीवी के साथ 2 बच्चों को भी छोड़ा
एशियाई जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप : भारत ने हांगकांग को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया
TGIKS: जब दीपक डोबरियाल को लेडीज वॉशरूम में खींचने लगी महिला, मदद को दौड़े अजय देवगन, किस्सा सुन सब हुए लोटपोट
पुरी : गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता दिल्ली एम्स में भर्ती, सीएम माझी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
चीनी छोड़ने के 30 दिन बाद हुआ ऐसा चमत्कार, खुद को पहचान नहीं पाए लोग!