गोपेश्वर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को भराडीसैण में मार्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने चंद्र सिंह नेगी की दुकान में चाय का आनंद भी लिया।
बुधवार को उत्तराखंड विधान सभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री धामी भराड़ीसैण में ही रूके। गुरूवार को उन्होंने प्रातः काल भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार क जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार जब दुकान के अंदर मचा हंगामाˈˈ देखकर सब हुए दंग
आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा
संभागीय आयुक्त पुलिस महानिरीक्षक जम्मू ने कठुआ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, शीघ्र राहत और सेवाओं की बहाली का आश्वासन
अरुण प्रभात राहत सामग्री लेकर कठुआ के आपादा प्रभावित इलाकों में पहुँचे
कमलनाथ ने लोकसभा में पेश हुए तीनों संशोधन विधेयकों को बताया अलोकतांत्रिक