भोपाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में मातृभूमि की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए राजगढ़ जिले के ग्राम टूटियाहैड़ी निवासी सिपाही हरिओम नागर (22) का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को विशेष विमान से भोपाल पहुंचा। भोपाल एयरपोर्ट पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला तथा अपर जिला दण्डाधिकारी अंकुर मेश्राम ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत माँ के इस वीर सपूत को नमन किया। इसके बाद सेना के वाहन से सोमवार रात को ही उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जहां मंगलवार को सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में टूटियाहेड़ी गांव के अग्निवीर हरिओम नागर (22) सियाचिन में भारत-पाक सीमा पर 13,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान रविवार (20 जुलाई) को सुबह लगभग 9 बजे अचानक हुए भूस्खलन में एक विशाल शिला उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने सोमवार को शहीद के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। हरिओम के बलिदान को देश की शान बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर में अपना कर्तव्य पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिक हरिओम नागर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ हैं। मध्य प्रदेश की माटी के वीर सपूत का सर्वोच्च बलिदान मां भारती की सेवा और रक्षा के लिए सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के लिए भी प्रार्थना की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जुए में पत्नी को हारने का मामला: विवाद और पंचायत की कहानी
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा, विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध`
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम`
पत्नी की हत्या के मामले में पति का गुटखा खाने का तर्क संदिग्ध
मुझे सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..`