दमोह, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -44 पर बुधवार को दोपहर में ग्राम शुखालीपुरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दमोह के जैन परिवार की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी और पिता-बेटे को मिलाकर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दमोह के जबेरा निवासी और चंदू स्वीट्स के संचालक सचिन जैन बुधवार को परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे। सचिन जैन परिवार सहित कार (एमपी 20 जेडएच 1670) से गोलाकोट तीर्थ स्थल (शिवपुरी) जा रहे थे। सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में उनकी कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सचिन जैन (40), उनकी पत्नी ऋतु जैन (35), जीजा सुपेंद्र जैन (32) और भांजे अक्ष (ढाई साल) की मौत हो गई, जबकि सचिन की बेटी आद्या गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
job news 2025: संघ लोक सेवा आयोग की और से निकली इस भर्ती के लिए आज हैं आखिरी दिन, कर दें आवेदन
आज हमेशा के` मुकाबले` ट्रेन में कम भीड़ थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
क्या चूहे के काटने से आपको रेबीज़ हो सकता है? जानें आपको कौन-कौन सी खतरनाक बीमारियाँ हो सकती हैं?
GST से मेकिंग चार्ज तक, फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने से पहले जान लें सोने का पूरा गणित, कैसे निकालें गहने की असली कीमत
पैर की नस चढ़ने` से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव