मुरादाबाद, 07 मई . मुरादाबाद पुलिस व लोकल इंटेलिजेंस पाकिस्तानियों, बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ रोहिंग्या को भी तलाशने में जी जान से जुटी हुई है. महानगर के कई मोहल्लों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी पुलिस को मिली तो वहां पर पुलिस ने नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार जिन मुहल्लों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के होने की जानकारी मिली है वहां पर विशेष नजर रखी जा रही है.
मुरादाबाद पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस को इनपुट मिला है कि करुला, टीपीनगर, कोहिनूर तिराहा, दस सराय, अगवानपुर, असालतपुरा, वारसी नगर में बांग्लादेशी घुसपैठिए छिपे हुए हैं. इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस के अनुसार कई बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने चिह्नित किया है, लेकिन यह गोपनीय रखा जा रहा है. जिससे वह पुलिस की सख्ती को देख अपना ठिकाना न बदल लें. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ऐसे सभी पाकिस्तानियों की पहचान करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि जिन मुहल्लों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के होने की जानकारी मिली है वहां पर विशेष नजर रखी जा रही है व जांच भी चल रही है. शासन का जो भी निर्देश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
नालंदा में हर्ष फायरिंग से अधेड़ की मौत, दो बालक जख्मी
ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक सकारात्मक, मूल्यवान सुझावों पर गंभीरता से किया जाएगा विचार : किरेन रिजिजू
पेट की सूजन हर्निया हो सकता है, इस तेल से करे उपचार. हर्निया का घरेलू उपाय | आँत उतरना…/ ˠ
लखनऊ में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, 19 बार चाकू से वार
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कई जिलों में ठंड का खतरा