Next Story
Newszop

'परिवारवादी समाजवाद' 'लठैतवाद' में बदल चुका : केशव प्रसाद मौर्य

Send Push

लखनऊ,18 मई . समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर की गई टिप्पणी के बाद से लगातार सपा व भाजपा के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक्स पर लिखा कि ‘परिवारवादी समाजवाद’ अब पूरी तरह से ‘लठैतवाद’ में बदल चुका है.

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों की ओर से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर की गई टिप्पणी अंदर तक झकझोर देने वाली है. समाजवादी पार्टी के लोगों ने उत्तर प्रदेश में संवैधानिक रूप से निर्वाचित एक व्यक्ति, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है और जो उप मुख्यमंत्री के दायित्वों के माध्यम से प्रदेशवासियों की सेवा कर रहा है, उसकी मां को गाली दी है, यह बहुत ही निंदनीय है. जनता इसका जवाब जरूर देगी.

इसी तरह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक्स पर लिखा कि शिशुपाल के 100 अपराध सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्री कृष्ण ने क्षमा किये थे, लेकिन शिशुपाल आदत से मजबूर था, 101वें अपराध पर श्री कृष्ण जी ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का सिर धड़ से अलग कर दिया था. समाजवादी पार्टी शिशुपाल प्रवृत्ति की है. अब इसे भी क्षमा देना बंद करना चाहिए.———————-

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now