सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के सरकारपाड़ा इलाके में मुर्गियों से भरा एक वाहन पलट गया। जिससे कई मुर्गियां मर गई। इस घटना में वाहन चालक को हल्की चोट पहुंची है। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुर्गियां लूटने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलाकोबा से मुर्गियों से भरी एक छोटी वाहन शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी आ रही थी। तभी आमबाड़ी-बेलाकोवा राजकीय सड़क पर शिकारपुर ग्राम पंचायत के सरकारपाड़ा इलाके में वाहन का टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में कई मुर्गियां मर गई। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मुर्गियां लूटने लगे। घटना की सूचना मिलने पर बेलाकोबा चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।
घायल चालक प्रीतम रॉय ने बताया कि हादसा वाहन के आगे का टायर फटने से हुई है। ग्रामीणों ने घटना के बाद मुर्गियां भी लूटने का प्रयास किया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
झारखंड सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा
झारखंड: कोल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का विरोध, लाठीचार्ज में 10 ग्रामीण घायल
एक देश के रूप में भारत ने हमेशा विकास को दी प्राथमिकता : पीयूष श्रीवास्तव
आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद '