कोलकाता, 05 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तानी रेंजर्स में पकड़ लिया है. जवान को लापता हुए 13 दिन बीत चुके हैं और अब आशंका जताई जा रही है कि वे पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में हैं. हालांकि इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जवान के परिवार वाले भी पूरी तरह अनजान हैं और केवल बीएसएफ की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाएगा. लेकिन जवान की गर्भवती पत्नी इस आश्वासन से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं.
इस गंभीर हालात में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवान के परिवार के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है. सोमवार को हावड़ा के डुमुरजला में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. हमारे जवान का कोई पता नहीं चल पा रहा है. हमारी ओर से सांसद कल्याण बनर्जी लगातार परिवार के संपर्क में हैं. पूर्णम साव को हर हाल में वापस लाना ही होगा.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने सीमा पर गश्त तेज कर दी थी. इसी दौरान पूर्णम साव को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा. इस घटना ने जवान के परिवार और पूरे इलाके में चिंता बढ़ा दी है. अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाएगी.
/ ओम पराशर
You may also like
सीबीआई में केस दर्ज : रेलवे में छह ठेकेदारों पर 64 लाख रुपए गबन का आरोप
ओलावृष्टि से किसानों-बागवानों को भारी नुकसान, मुआवजा दे सरकार: कुलदीप राठौर
पूरे देश के रेल बजट से ज्यादा अकेले राजस्थान को दिया धन: वैष्णव
नवसृजन ग्राम पंचायत का मुख्यालय खूंटलिया में रखने की मांग
पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ जांगिड़ समाज ने सौंपा ज्ञापन