नागाैर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के निंबी जोधा बाईपास पर शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। सालासर से बाड़मेर के पचपदरा जा रही एक मिनी बस और सामने से आ रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही लाडनूं डीएसपी विक्की नागपाल, निंबी जोधा थानाधिकारी रामेश्वर लाल और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायलों को 108 व टोल एम्बुलेंस की मदद से निंबी जोधा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल रैफर किया गया।
थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे मिनी बस ड्राइवर ने सड़क पर आई भैंस को बचाने के लिए गाड़ी को साइड में उतारा। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई।
स्कार्पियो में सवार दो लोगों को एयरबैग खुलने की वजह से गंभीर चोट नहीं आई। वहीं मिनी बस में सवार उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले 10 मजदूर घायल हो गए, जो बाड़मेर रिफाइनरी में काम करते हैं। सभी घायलों को सामान्य उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा' पर बोले जीतन राम मांझी, तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा विपक्ष
कन्या राशि वाले ध्यान दें! 17 अगस्त को ये होगा आपके साथ
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ येˈ 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए!
गौ सेवा से होगा मानव जाति का कल्याणः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे कीˈ मासूमियत में फंसा युवक!