Next Story
Newszop

आआपा ने केंद्र सरकार से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Send Push

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्व मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है.

सौरभ भारद्वाज ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है. पूरा देश मांग कर रहा है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये.

भारद्वाज ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से मांग कर रहा है कि अब भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा कब्जाए पीओके को वापस ले. हमें भारतीय सेना के पराक्रम पर भरोसा है.

उन्होंने कहा कि आज करीब एक तिहाई कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में है. करीब 72,935 वर्ग किमी हमारा कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में है.

मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले को आठ दिन गुजर गए हैं और पूरा देश चाहता है कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को तबाह कर दिया जाए. पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि सरकार इन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दे और उन्हें सबक सिखाए.

ढांडा ने कहा कि पाकिस्तान को पहले भी उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब मिला लेकिन वो अब तक नहीं सुधरा. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता की साफ मांग है पीओके को वापस लिया जाए, तभी आतंकवाद जड़ से खत्म होगा.

—————

/ माधवी त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now