लखनऊ, 19 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगरा दाैरे काे लेकर निशाना साधा है. उन्हाेंने कहा कि अखिलेश आगरा में राजनीति करने गये हैं. जबकि मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिये बयान पर उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन काे माफी मांगनी चाहिए.
केशव प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव ने कौन सा तीर मार दिया है, जो आगरा में राजनीति करने पहुंचे हैं. अखिलेश को अपनी पार्टी के सांसद से माफी मंगवाना चाहिए. जबकि वे बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. राजनीति करने से अच्छा है कि तत्काल माफी मांगकर मामले को समाप्त करे. वैसे भी समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव 2027 का निर्णय इसे साबित करेगा. भाजपा तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर पुन: सरकार बनायेगी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?