नवादा, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । सनातन धर्म तथा भारतीय संस्कृति की रक्षा के उद्देश्य से मॉडर्न ग्रुप की संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में रविवार को गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर रामचरितमानस के बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के 5000 विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित रामचरितमानस का संगीतमय गायन कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व में लोकप्रिय रामायण धारावाहिक में शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले समीर राजदा एवं लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी तथा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की ।
उद्घाटन के अवसर पर हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सुनील लहरी ने कहा कि दुनिया की चर्चित काव्य पुस्तक रामायण का संगीतमय पाठ कराकर नवादा का मॉडर्न शैक्षिक समूह पूरे भारत में प्रथम स्थान बना चुका है। आज तक किसी शैक्षिक समूह ने भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस तरह का आयोजन नहीं किया ।
उन्होंने आयोजक डॉ अनुज कुमार तथा सचिव शैलेश कुमार के इस कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें इसके लिए साधुवाद दिया । बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मॉडर्न शैक्षिक समूह के निदेशक डॉक्टर अनुज कुमार तथा शैलेश कुमार ने अनोखा कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
उन्होंने कहा है कि इस तरह का बेटा बिहार में पैदा लेना बिहार के लिए गौरव का विषय है ।क्योंकि इन्हीं सब के बदौलत बिहार भारत के अव्वल राज्यों में अपना स्थान बना पाएगा । रामायण धारावाहिक में शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले समीर राजदा ने कहा कि कोई स्कूल में आज तक इस तरह का कार्यक्रम मैंने नहीं देखा ।
उन्होंने कहा कि मॉडर्न शैक्षिक समूह के बच्चे दुनिया में संस्कृति की रक्षा के मामले में नाम रोशन करेंगे ।क्योंकि शिक्षा विद डॉक्टर अनुज ने ने अनोखा कार्यक्रम कर बच्चों के संस्कार भरने में एक बड़ा योगदान दिया ।मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने कहा कि वर्ग दशम के हिंदी पुस्तक क्षितिज में एक पाठ पढ़ना है जिसका नाम है- राम लक्ष्मण परशुराम संवाद। इसी पाठ को आधार बनाकर मॉडर्न ग्रुप के संस्थाओं के विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता के साथ तुलसीदास कृत रामचरितमानस के बाल खंड के अंतर्गत सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ कराकर बच्चों में संस्कार भरने का कार्य किया गया।
भारत की सभ्यता – संस्कृति और सनातन धर्म के अनुसार रामचरितमानस विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय धार्मिक ग्रंथ है।मोबाइल के दौर में आजकल के बच्चे धार्मिक ग्रंथो को पढ़ना भूलते जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षकों ने तुलसीदास की जयंती के अवसर पर रामचरितमानस का संगीतमय पाठ विद्यार्थियों से कराया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी आदि शामिल हुए। प्राचार्य गोपाल चरण दास ,उप प्राचार्य सुजय कुमार ,मिथिलेश कुमार विजय ,हिंदी शिक्षक विपुल कुमार ,उमेश पांडेय, मनीष पांडेय ,वंदना कुमारी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
बाढ़ पीड़ितों के संकट मोचक बने सीएम योगी, अब तक छह लाख से अधिक लोगाें को दी राहत
उज्जैन : मथुरा में मिला उज्जैन से लापता हुआ एलएलबी का छात्र
हर घर तिरंगा अभियान से जन-जन को जोड़ें, युवाओं की सहभागिता बढ़ाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नेतन्याहू ने ग़ज़ा में सैन्य अभियान तेज़ करने के फ़ैसले के समर्थन में दी ये दलील
बांग्लादेश : छात्रों ने लगातार चौथे दिन ढाका-बरिशाल राजमार्ग किया जाम