योंगइन (दक्षिण कोरिया), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेजबान दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ईस्ट एशियन कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग, चीन को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
मैच के 27वें मिनट में कांग सांग-यून ने सियो मिन-वू के पास पर अपने डिफेंडर को छकाते हुए शानदार फिनिश के साथ पहला गोल किया। हाफ टाइम के बाद दक्षिण कोरिया ने दो बार लंबी दूरी से गोल करने की कोशिश की लेकिन दोनों बार निशाना चूक गया। हालांकि 67वें मिनट में ली हो-जे ने दमदार हेडर के जरिए टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।
पूरा मैच दक्षिण कोरिया के दबदबे में रहा। टीम ने कुल 78 प्रतिशत गेंद पर कब्जा बनाए रखा और 20 शॉट लिए, जिनमें से 6 सीधे गोल पोस्ट की दिशा में थे।
ईस्ट एशियन कप चार टीमों की एक मिनी लीग है, जिसमें हर टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक बार मुकाबला करती है। अंक तालिका का निर्धारण अंकों, फिर आमने-सामने के परिणाम, गोल अंतर और किए गए गोलों के आधार पर होता है।
दक्षिण कोरिया ने अपने पहले मुकाबले में चीन को 3-0 से हराया था। दो जीत के साथ कोरियाई टीम के अब छह अंक हो गए हैं। अगला मुकाबला 15 जुलाई को जापान के खिलाफ होगा, जबकि हांगकांग का सामना चीन से होगा।
यह टूर्नामेंट 7 से 16 जुलाई के बीच दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी प्रांत के सुवोन और योंगइन शहरों में आयोजित किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Operation Sindoor: एनएसए डोभाल के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, कहा-एक फोटो दिखाएं जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो
मुख्यमंत्री उज्जैन में आज राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन पर देंगे अनेक सौगात
ऐसा करने से महिलाये करती है चरम सुख का अनुभव, हर पुरुष को जानना चाहिए '
पीएम मोदी आज 51 हजार से अधिक युवाओं को देंगे ये बड़ी सौगात
लाल सागर में नागरिक जहाजों पर फिर से हूती विद्रोहियों का हमला, यूएन प्रमुख ने निंदा की