– एसएलआर रायफल सहित अन्य सामान बरामद
पश्चिमी सिंहभूम, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में स्वतंत्रता दिवस से महज दो दिन पहले झारखंड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित भाकपा(माओवादी) संगठन के एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम को मुठभेड़ में मार गिराया। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। वह लंबे समय से कोल्हान के सारंडा क्षेत्र में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय था।
एसपी राकेश रंजन ने बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इनके साथ रवि सरदार, जयकांत, अरुण, संदीप, शिवा, रिसीभ, अपटन, सनत, अमित मुंडा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम सोमवारी सहित कई अन्य नक्सली मौजूद थे। इस खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त अभियान चलाया।
बुधवार सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के दुगुनिया, पोसैता और तुम्बागाड़ा के जंगल-पहाड़ी इलाके में अभियान के दौरान माओवादी दस्ते ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में भारी दबाव पड़ने पर नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले। इसके बाद सर्च अभियान में एक नक्सली का शव, एक एसएलआर रायफल, कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुईं। शव की पहचान एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे जिनमें हत्या, अपहरण, हथियार अधिनियम और यूएपीए के तहत आरोप शामिल थे। वह गोईलकेरा, सोनुवा और टोंटो थानों में दर्ज कई नक्सल मामलों में वांछित था। फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान जारी है और आस-पास के इलाकों में तलाशी तेज कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
70 साल के चाचा ने कर दिया कमाल सड़कˈ पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
UP विधानसभा सत्र में सीएम योगी का जुबानी हमला, PDA की नई फुलफॉर्म बताते हुए सपा पर साधा निशाना
भारत में वेयरहाउस की मांग 2025 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ी : रिपोर्ट
बीजापुर : माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्मारक ध्वस्त, हथियार और विस्फोटक बरामद
महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर, थोक मुद्रास्फीति दो साल के निचले स्तर पर पहुंची