Next Story
Newszop

विभाग के लाख प्रयास के बाद भी नहीं खुला हटिया डैम का फाटक

Send Push

image

रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी में भारी बारिश के बीच हटिया डैम के बढ़ते जलस्तर को घटाने की दिशा में मंगलवार को जल संसाधन विभाग ने डैम का फाटक खोलने का प्रयास किया। ले‍किन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद डैम का फाटक एक इंच भी नहीं खुल सका।

जल संसाधन विभाग ने डैम का गेट नंबर-3 को खोलने का प्रयास किया। लेकिन अंतिम समय में तकनीकी खामी के कारण फाटक एक इंच भी नहीं खुल सका। गेट खोलने के दौरान नट-बोल्ट भी स्लिप हो रहे थे। इससे बैरियर और जाम हो गया और गेट संचालन असफल रहा।

इस बीच लोगों का हुजूम फाटक खुलने के इंतजार में इकटठा हो गया। मौके पर जूनियर इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही तकनीकी सुधार कर फिर से गेट खोलने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल डैम की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लगातार बारिश को देखते हुए विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि वे डैम क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

इस बीच डैम का गेट न खुल पाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में डैम परिसर में जुटने लगे। लोगों की भीड़ बढ़ने पर धुर्वा थाना पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस लगातार भीड़ को पीछे हटाने का प्रयास करती रही, लेकिन कुछ लोग चेतावनी के बावजूद डैम के नीचे तक पहुंच गए। बाद में पुलिस ने सभी को वहां से सुरक्षित हटाया। मौके पर जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी और तकनीकी कर्मी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now