Next Story
Newszop

झारखंड में मई माह में गर्मी और बारिश का रहेगा मिलाजुला प्रभाव

Send Push

रांची, 14 मई . झारखंड में मई माह में बारिश और गर्मी का मिलाजुला प्रभाव रहेगा. राज्य के कई जिलों में लू चलेगी तो कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी होने की सम्भावना है.

यह जानकारी मौसम विभाग ने बुधवार को दी है.

विभाग के अनुसार 15 मई से विभिन्न जिलों में बारिश होने की सम्भावना है. वहीं कई जिलों में लू की लपटें चलने की आशंका व्यक्त की गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य के जिन जिलों में लू चलने की आशंका है उनमें 15 मई को राज्य के पूर्वी जिले देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और पाकुड़ और इससे लगे मध्यवर्ती हिस्सों में लू चलने की आशंका है.

वहीं 16 और 17 मई को उत्तर-पश्चिमी जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की तेज गति से हवा चलने की आशंका है.

बुधवार को रांची में मौसम साफ रहा. इससे दिन प्रचंड गर्मी का अनुभव हुआ. हालांकि दिन कभी-कभी बादल छाए रहे. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रांची में अधिकतम तापमान 37.6, जमशेदपुर में 38.8, डाल्टेनगंज में 42.4, बोकारो में 40.1 और चाईबासा में 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now