जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार किलोग्राम नकली पनीर से भरी एक पिकअप पकड़ी है। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर नकली पनीर को मिट्टी में दबाकर नष्ट करवाया। पुलिस ने पांच आरोपियों को राउंडअप करने के साथ पिकअप को जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार किलोग्राम नकली पनीर से भरी एक पिकअप पकड़ी है।वहीं आरोपी सहरुन (19), साहिल (22) व उसामा (19) निवासी रामगढ़ अलवर, राजेन्द्र (51) निवासी मुंडोला कालवाड़ और नरेश कुमार (47) निवासी पिण्डोलाई बिंदायका को पकड़ा। पूछताछ में आरोपित पिकअप ड्राइवर-खलासी साहिल व सहरुन ने बताया कि दूध, दूध पाउडर व चिकनाई के लिए पामोलिन तेल यूज कर नकली पनीर तैयार किया गया है। पुलिस और खाद्य विभाग ने पकड़े एक हजार किलोग्राम नकली पनीर को नष्ट करवाने के लिए जेसीबी बुलाई और गहरा गड्ढा खुदवाकर नकली पनीर को दबाकर नष्ट कराया गया। पूछताछ में सामने आया है कि नकली पनीर आरके डेयरी रामगढ़ अलवर से लेकर आते है। संचालक अख्तर विभिन्न जगहों पर नकली पनीर सप्लाई करता है। जयपुर के फर्म बालाजी पनीर प्रोपराइटर राजेन्द्र शर्मा और फर्म नेहा पनीर प्रोपराईटर नरेश कुमार को सप्लाई किया था। दोनों प्रोपराइटर की ओर से जयपुर व अन्य स्थानों पर नकली पनीर की सप्लाई करनी थी।
थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सोमवार दोपहर सूचना मिली कि सिरसी नाडिया कुंडा रोड पर कुल लोग पनीर का बिजनेस करते है। जिसको देखकर मिलावटी,नकली पनीर होने की आशंका है। पुलिस टीम के दबिश देने पर एक पिकअप में रखे कैरेट्स में पनीर भरा मिला। भारी मात्रा में मिले पनीर से बदबू आ रही थी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Team India के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 5th Test में प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
प्यार में पागल लड़कीˈ मुसलमान भी बन गई सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया
80 फीसदी लोग घर बैठे खरीद रहे सेकेंड हैंड कार, इन गाड़ियों की ज्यादा डिमांड
ये भविष्यवाणी टलेगी नहींˈ चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है
भारत का समुद्रयान मिशन: गहरे समुद्र में मानव अन्वेषण की नई शुरुआत