जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर बन हुआ है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब 18 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाडा के सलोपट में 120 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध के इस साल पहली बार सभी 16 गेट खोले गए। दौसा में 15 साल से सूखी पड़ी बाणगंगा नदी में पानी आया तो ग्रामीण झूमने लगे। नदी का पारंपरिक रिवाज के साथ स्वागत भी किया गया। अजमेर के बोराज में तालाब की पाल टूटने की आशंका से फायसागर रोड पर स्वास्तिक नगर में प्रशासन ने करीब 80 मकान खाली करवाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार गुुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक, जोधपुर, नागौर, करौली, दौसा, जालौर और प्रतापगढ़ सहित कु छ अन्य स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार बांसवाड़ा सज्जनगढ़ में 115, भीलवाड़ा के हुरडा में 100, रुपहेली में 75, प्रतापगढ़ के अरनोद में 99, अजमेर के भिनाय में 88, गोयला में 78, पीसांगन में 75 और ब्यावर के विजय नगर में 94 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
दक्षिण पूर्व 9 और पश्चिम में 7 सितम्बर तक तेज बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी भारत के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर कमजोर होकर पुन: कम दबाव के क्षेत्र के रूप में उत्तरी छत्तीसगढ़ व एमपी के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 24 घंटों में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढऩे की संभावना है। इसके असर से आगामी 3-4 दिन दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में माध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश, पारा चढ़ा
जयपुर में सुबह और दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दिनभर बादलों के बीच से धूप खिली। इससे जयपुर के दिन के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.3 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को बीसलपुर बांध के 6 गेट खोल कर पानी की निकासी जारी रही। बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर 48080 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में 10 और 11 नम्बर गेट 2 मीटर तो वहीं 8,9,12 एवं 13 नंबर गेट 1 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
अमेरिका: फ्लोरिडा ट्रक दुर्घटना के बाद सिख ड्राइवरों को झेलनी पड़ रही ये मुश्किलें
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात