नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पुस्तक द अनटोल्ड केरल स्टोरी का विमोचन किया। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी, पुस्तक के लेखक सुदीप्तो सेन और अंबिका जेके,
फिल्म केरल स्टोरी के निदेशक विपुल शाह और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित कहा कि यह पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय को उठा रही है। पुस्तक बहुत बड़ी सच्चाई को सामने लाकर आ रही है। इसमें बहुत सारी बेटियों की दर्दनाक कहानियां हैं।
उन्होंने कहा कि आज सरकार, समाज और परिवार को इस मुद्दे पर बच्चों से बात करके उन्हें सशक्त बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। इस पर उन्हें विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर मीडिया की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कांग्रेस और वामपंथियों गुमराह करने का भी आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएफआई को बैन करके बहुत बड़ा काम किया। सरकार और समाज को इन बच्चियों की जिंदगी बर्बाद होने से बचाना चाहिए।
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएफआई ने केरल में योजना बनाकर बड़ी संख्या में लव जिहाद कराया है। इससे हजारों बच्चियों की जिंदगी बर्बाद हुई। सरकार, समाज और परिवार को इस मुद्दे पर सतर्क रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति और संस्कार के बारे पूरी जानकारी देने चाहिए।
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हजार इंटरनेट पर फ्री में चीजें देकर बच्चों के दिमाग पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अपने बच्चों को अपनी गौरवशाली अतीत और संस्कार की जानकारी देकर सशक्त बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज ऐसे बहुत से लोग हैं, जो धर्म के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। फिर भी वह बार-बार टिप्पणी करके भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हैं।
फिल्म निर्देशक विपुल शाह ने कहा अब भी इस समस्याओं पर कोई काम नहीं किया। इस किताब के द्वारा बहुत सारी बेटियों की कहानी उठाई गई। किताब में पीड़ित बच्चियों बहुत सारी है। किताब बहुत सारी सच्चाई समाज के सामने ला रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
PM Modi: 2 से 10 जुलाई तक पीएम मोदी रहेंगे पांच देशों की यात्रा पर, 3 देशों में जाएंगे पहली बार
बेंगलुरु में 3 किमी जाने के लिए 40 मिनट ट्रैफिक में फंसा रहा शख्स, लोग बोले- ये तो नॉर्मल है
काजोल की 'Maa' या विष्णु मांचू की Kannappa, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?
राजस्थान के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन 'रानी' ने एक साथ पांच शावकों को दिया जन्म, देश में बना रिकॉर्ड
नारनौल: स्वच्छता अभियान कर रहा सकारात्मक ऊर्जा का संचार: मनोज कुमार