Next Story
Newszop

पलवल प्रशासन ने सूचना विभाग की गाड़ी से दिव्यांग काे पहुंचाया परीक्षा केंद्र

Send Push

पलवल,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन पलवल ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता और प्रशासनिक सजगता का परिचय दिया है। रविवार को आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा में शामिल होने जा रहे एक दिव्यांग परीक्षार्थी रितेश को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की सरकारी गाड़ी के माध्यम से समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। परीक्षार्थी रितेश किसी कारणवश परीक्षा केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पा रहा था, ऐसे में प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल सूचना विभाग की सरकारी गाड़ी की व्यवस्था की। यह पहल न केवल प्रशासन की मानवीय सोच को दर्शाती है, बल्कि प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण भी है। इस सराहनीय कदम के लिए जिला प्रशासन की हर ओर से प्रशंसा हो रही है। परीक्षार्थी और उसके परिजनों ने जिला प्रशासन के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now