–सॉफ्ट टेनिस को 1990 के एशियाई खेलों में एक प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया था : बांके बिहारी पाण्डेय
प्रयागराज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के कक्षा 11वीं के छात्र प्रशांत वर्मा ने पंचकुला हरियाणा में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में रजत पदक, ट्रॉफी एवं 50000 रुपए प्राप्त कर विद्यालय सहित परिवार का नाम रोशन किया।
छात्र की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने प्रशान्त को अंगवस्त्रम, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को बताया कि सॉफ्ट टेनिस को 1990 के एशियाई खेलों में एक प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया था और बाद में 1994 के एशियाई खेलों में एक आधिकारिक कार्यक्रम बन गया। 1955 में जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान के तीन देशों द्वारा एशियाई सॉफ्ट टेनिस महासंघ की स्थापना की गई थी। भारत ने सॉफ्ट टेनिस में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक 2024 में जीता था। जय मीना और आध्या तिवारी ने दक्षिण कोरिया के एन्सेओंग में 17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। यह भारत के लिए सॉफ्ट टेनिस में पहला पदक था।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रशांत ने 2024 में भी उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसके अलावा अखिल भारतीय टेनिस रैंकिंग चैम्पियनशिप सीरीज अंडर-16 पटना में क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2024 अलीगढ़ एवं आगरा में सब जूनियर में कांस्य पदक, स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप प्रयागराज में जूनियर डबल्स में कांस्य पदक, सब जूनियर में कांस्य पदक तथा सब जूनियर डबल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार जिला सॉफ्ट टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट प्रयागराज में आयोजित सब जूनियर में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक आचार्य विमल चंद्र दुबे ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
दिल्ली में पुराने वाहनों पर रोक को लेकर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, आम लोगों को राहत देने की मांग
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत है? एक्सपर्ट से जानें '
Sivakarthikeyan की नई फिल्म Madhrasi की रिलीज़ डेट आई सामने
भारत और श्रीलंका के बीच 3 ODI और 3 T20I मैचों की श्रृंखला, कप्तान सूर्या और गिल
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल '