-सिरसा में नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिरसा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा पुलिस ने डबवाली में 12 लाख रुपये की एक क्विंटल चूरापोस्त की खेप पकड़कर तस्कर तरसेम सिंह उर्फ सेमा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, रघुआना गांव में मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए।
कालांवाली के डीएसपी संदीप धनखड़ ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम भारतमाला रोड क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक अबूबशहर से होते हुए गांव लंबी की तरफ जा रहा है, जिसमें चूरापोस्त की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव अबूबशहर भारतमाला रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान एक डम्पर ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक को रूकवा लिया और तलाशी ली तो एक क्विंटल 170 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपित ट्रक चालक की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमा निवासी लंबी के रूप में हुई है। आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह चूरापोस्त राजस्थान से खरीद कर लाया है और इसे आगे सप्लाई करना था। आरोपित के खिलाफ सदर थाना डबवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
इसके अलावा, पुलिस ने जिले के गांव रघुआना में एक आवासीय परिसर एवं मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए। ओढां थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर औषधि विभाग की टीम ने गांव रघुआना में पुराने सरकारी पशु चिकित्सालय के पास स्थित परिसर में छापेमारी की गई। मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक सुखप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रघुआना उपस्थित मिला। नियमानुसार की गई तलाशी के दौरान स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि चूरापोस्त अफीम के पौधे के कटाई के बाद बचा हुआ अवशेष होता है। इसमें चूरा पोस्त के सूखे डंठल, तने और पत्ते शामिल होते हैं, जिन्हें बाद में संसाधित किया जाता है। इसका उपयोग अवैध मॉर्फिन बनाने के लिए किया जाता है, जिसे बाद में हेरोइन में बदला जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
बावन द्वादशी पर कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
अनिल अंबानी-आरकॉम को एसबीआई, बीओआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'धोखाधड़ी' वाला घोषित किया
आपदा के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट : उपायुक्त मंडी
मंडी के पधर में 17 बेसहारा बच्चों को सुख-आश्रय योजना से मिली घर बनाने की सहायता
हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों के खातों में डाले 69 लाख रुपये