नालंदा, (बिहारशरीफ) 28 मई .
जिले में जदयू नेता और उनके भाई के घर पर बुधवार को छापेमारी की गयी है. जानकारी अनुसार जदयू नेता बाबर मलिक और उनके भाई के आवास पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारीं भारी मात्रा में अवैध हथियारों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
छापेमारी की कार्रवाई पिछले छह घंटे से लगातार जारी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है.अब तक छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध सामान और दस्तावेज जब्त किए गए हैं और कई हथियार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है
मप्र के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई
क्वालिफायर में हार के साथ पंजाब किंग्स पर लगा ये दाग, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
YouTuber Wizard Liz ने अपने मंगेतर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया