Next Story
Newszop

नकली फौजी बनकर युवती से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोटद्वार पुलिस ने नकली फौजी बनकर युवती से ठगी करने के आरोपित को रानीखेत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को भारतीय सेना मे फौजी बताकर लोगों से ठगी करता था।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई। उस व्यक्ति ने अपना नाम कमल बताकर स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताया और मुझे शादी का झांसा देकर मुझसे लगभग सवा लाख रुपए की ठगी की गई है। बताया कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम का गठन करते हुए जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर उक्त प्रकरण में रानीखेत अल्मोड़ा निवासी अभियुक्त भानु प्रकाश वर्मा उर्फ़ कमल द्वारा पीड़िता के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने करने की पुष्टि हुई।

कमल द्वारा फर्जी नाम पता बताकर व भारतीय सेना में फर्जी रूप से कार्यरत होना बताया गया। यह व्यक्ति पूर्व में उदयपुर में होटल में काम करता था। पुलिस टीम द्वारा भानु प्रकाश को रानीखेत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार आरक्षी बलदेव, गंभीर सीआईयू, आरक्षी हरीश सीआईयू शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now