भाेपाल, 30 अप्रैल . भोपाल से भाजपा सांसद आलाेक शर्मा लव जिहादियों पर जमकर बरसे. उन्हाेंने कहा कि रईस मियां हो, चाहे छोटे मियां हो, हिंदू बेटी का धर्मांतरण करना भूल जाएगा. लव जिहादियों को सीधे सजा दी जाएगी. भोपाल सांसद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है कि पुराने भोपाल शहर से हिंदू पलायन कर रहे हैं. हिंदू लोग मकान और दुकान बेच कर जा रहे हैं. मुस्लिम आबादी बड़ रही है हिंदू आबादी घट रही है. इस की चिंता कौन करेगा इसकी चिंता आप और हमको करनी है.
दरअसल, बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भोपाल के गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा ने ‘लव जिहाद’ पर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है. जो लोग लव जिहाद करना चाहते हैं, वे आकर देख लें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ऐसे लोग जीवन भर किसी हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे.” शर्मा ने कहा कि “धर्मांतरण आज एक गंभीर चिंता का विषय है. हमें ऐसे लोगों को सीधे सजा देने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि “5 जून भोपाल के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री इकबाल मैदान से हिंदुओं के पलायन को रोकने की आवाज उठाएंगे.” शर्मा ने कहा, “हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाले, मांस के टुकड़े फेंकने वाले, तलवार चलाने वाले लोग अब बख्शे नहीं जाएंगे. कोहेफिजा क्षेत्र में पहले हम 80% थे, आज केवल 20% बचे हैं.”
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
लंबे समय तक जवां और खूबसूरत दिखने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फल 〥
भारत-कनाडा के बिगड़े रिश्तों को कितना बेहतर बना पाएंगे मार्क कार्नी?
WATCH: 'पता नहीं अगला मैच खेलूंगा या नहीं' – टॉस पर धोनी का बयान सुन सब रह गए हैरान
माेदी सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया स्वागत
3 दिन लगातार किसान गया बैंक में, किया ऐसा खेल, गिड़गिड़ाने लगा बैंक मैनेजर, पुलिस ने खाता देखा तो… 〥