हल्द्वानी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में लगातार हुई बाईक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपित को तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं का तत्काल खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं के आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले। साथ ही हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन आरोपियों को ओपन यूनिवर्सिटी के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से चुराई गई तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। वहीं पूछताछ में आरोपित आशीष राम उर्फ कांचा (21) पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न. 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी और अभियुक्त हिमांशु सम्मल (20) पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया द्वारा पूछने पर बताया कि दोनों मिलकर चोरी करते हैं। दो-तीन दिन पहले बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटर साईकिल चुराई गई थी। बाकी एक मोटर साइकिल नानक स्विट्स के पास से चुराई है।
जिसमें से एक मोटर साइकिल को किच्छा ले जाकर मौ. हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न. 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा को चार हजार में बेच दी थी। साथ ही बताया कि एक मोटर साइकिल अपाचे, दूसरी मोटर साइकिल अपाचे को बाद में बेचने के लिए जगल में छुपा दिया था।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई
इंफाल : मेरिट सूची में देरी को लेकर नीट अभ्यर्थी और अभिभावक स्वास्थ्य निदेशालय में इकट्ठा हुए
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
ना श्मशान, ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं, परिवार वाले करते हैं बात, लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर`